“सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले,*
*बल्कि*
*ये होना चाहिए कि मैं जहां पाव रखूं वो रास्ता अच्छा हो जाए;*
*क्यूँकि जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,*
*वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है!”*
दोस्तो हमेशा जिंदगी में अमीर होने से ज्यादा खुद को काबिल बनाने पर अपना सारा ध्यान focus करना चाहिए . जिस इंसान के अन्दर काबिलियत आ जाती है वो वक्त के साथ साथ अपने आप अमीर होता चला जाता है. लोग अक्सर यहीं गलती करते हैं जब उनकी जिंदगी में वो वक्त आता है जब उन्हें अपने जीवन को लेकर कुछ बेहद इम्पोर्टेन्ट डिसीजन लेने होते हैं.
इस समय इटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वीडियोस ट्रेंडिंग में चलती हैं जो बताती हैं की कैसे कोई अन्पड या स्कूल ड्रॉपआउट लड़का बहुत ही सक्सेसफुल हो गया, यां कैसे किसी ने बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा सक्सेस हासिल कर ली. और बहुत सारे स्टूडेंट्स भी ऐसे मिल जाते हैं जो अक्सर इनसे इंस्पायर्ड रहते हैं.
स्टूडेंट लाइफ यां यूँ कहिये की ये टीनएज लाइफ ऐसी होती है जिसमे हम लोग बहुत जल्दी किसी से भी inspire हो जाते हैं, और ये inspirations ज्यादातर ऐसी होती हैं जो प्रक्टिकल नहीं होती, क्या आप जानते हैं की दुनिया में 1 परसेंट से भी कम लोग ऐसे हैं जो स्कूल या कॉलेज ड्रॉपआउट होने के बावजूद सक्सेसफुल हैं जबकि बाकि के 99 परसेंट सक्सेसफुल लोग वेल क्वालिफाइड हैं.
Motivational Hindi Story
Reviewed by nareshkumarsaini
on
00:45
Rating:
No comments: